pm surya ghar muft bijli yojana : पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना संपूर्ण जानकारी 2024

pm surya ghar muft bijli yojana : भारत सरकार की नई पहल के अनुसार प्रधानमंत्री जी द्वारा श्री बिजली स्कीम लाई गई है चलाई गई है जिसकी तहत घर-घर में पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत मुक्त बिजली प्रदान की जाएगी यह योजना भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गई है pm surya ghar muft bijli yojana के बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले हैं इसलिए इस लेख को पूरा अंत तक पढ़े और पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें ।

pm surya ghar muft bijli yojana
pm surya ghar muft bijli yojana

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (Muft Bijli Yojana) के अंतर्गत के अंतर्गत नागरिकों को 1000 किलोवाट सोलर पैनल या सोलर सिस्टम लगाने पर भारत सरकार द्वारा ₹30000 की सब्सिडी प्रदान की जाएगी एवं अगर 2000 किलोवाट सोलर पैनल या सोलर सिस्टम लगते हैं तो आपको ₹60000 की सब्सिडी प्रदान की जाएगी । पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि आम नागरिकों के घर 300 यूनिट तक फ्री बिजली या फ्री इलेक्ट्रिसिटी प्रदान करने का लक्ष्य है जिसमें सरकार एक करोड़ घरों तक फ्री इलेक्ट्रिसिटी या मुक्त बिजली सोलर सिस्टम के माध्यम से लगवाने का उद्देश्य है ।

pm surya ghar muft bijli yojana Overview

योजना का नाम pm surya ghar muft bijli yojana
योजना का उद्देशफ्री बिजली प्रदान करना
किसने शुरू की PM narendra modi
क्या लाभ मिलेगा सोलर सिस्टम लगवाने के सब्सिडी
वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सब्सिडी

pm surya ghar muft bijli yojana के तहत भारत सरकार का उद्देश्य सोलर पैनल सिस्टम का उपयोग करना है और सरकार सोलर पैनल लगाने के लिए आपको सब्सिडी प्रदान कर रही है साथ ही आप जितने किलोवाट का सोलर सिस्टम या सोलर पैनल लगते हो उस हिसाब से सब्सिडी भी निर्धारित की गई है ।

  • 1 किलोवाट रूफटॉप सोलर पैनल या सोलर सिस्टम लगवाने वाले नागरिक को सरकार द्वारा 30000 रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी ।
  • 2 किलोवाट रूफटॉप सोलर पैनल या सोलर सिस्टम लगवाने वाले व्यक्ति को भारत सरकार द्वारा 60000 रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी ।
  • 3 किलोवाट रूपस्टॉप सोलर सिस्टम या सोलर पैनल लगवाने वाले उपभोक्ता को नियम व शर्ट के अनुसार भारत सरकार के माध्यम से 78000 रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी ।

यह भी पड़े – Pm vishwakarma Yojana क्या है और क्या क्या लाभ मिलेगा पात्रता और जरुरी दस्तावेज क्या है

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Ke liye Eligibility

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजलीयोजना के अंतर्गतभारत सरकार नेयह योजनापूरे भारत मेंया भारत में रह रहे सभी नागरिकों के लिएशुरू की है परंतु इस योजना के अंतर्गत आवेदक व्यक्ति के पास नीचे बताई हुई सभी पात्रता पूर्ण होना चाहिए तभी आवेदक व्यक्ति लाभ ले पाएगा ।

  • आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए साथ ही दस्तावेज या प्रमाण होना चाहिए ।
  • नागरिक किसी भी प्रकार की सरकारी सेवा में लाभान्वित नहीं होना चाहिए ।
  • लाभार्थी के परिवार मैं कोई भी सदस्य सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए ।
  • आवेदक के बैंक अकाउंट में आधार लिंक और डीबीटी की सुविधा पूर्ण होना चाहिए ।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 50 हजार से अधिक नहीं होना चाहिए ।
  • आवेदक ST,SC,OBC,GEN या किसी वर्ग का होना चाहिए कोई दिक्कत नहीं ।
  • आवेदक के घर किसी भी पाकर का पहले से सोलर सिस्टम नहीं लगा होना चाहिए ।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के लिए Documents

pm surya ghar muft bijli yojana के अंतर्गत भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों को लाभ प्रदान करने के लिए दिशा निर्देश बनाए हैं इसके अंतर्गत जो भी इस योजना में पात्रता रखते हैं उनके पास निम्न डॉक्यूमेंट या दस्तावेज भी होना बहुत जरूरी है तभी पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना में आवेदक आवेदन कर सकता है चलिए जानते है वह कौन-कौन से दस्तावेज है जो आवेदक के पास होना बहुत जरूरी है ।

  1. आधार कार्ड होना चाहिए
  2. बैंक की पासबुक होना चाहिए
  3. बिजली का बिल होना चाहिए
  4. आय प्रमाण पत्र होना चाहिए
  5. मूल निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए
  6. राशन कार्ड होना चाहिए
  7. बैंक की पासबुक होनी चाहिए
  8. एक पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए
  9. चालू मोबाइल नंबर होना चाहिए

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Apply Online

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के अंतर्गत अगर आप पात्रता रखते हो तो आप इस योजना में घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । ऑनलाइन आवेदन करने के लिए भारत सरकार ने अपनी ऑनलाइन वेबसाइट शुरू की है यहां पर आप ऑनलाइन आवेदनकर सकते हो चलिए हम आपको बता देते हैं कि आवेदन कैसे करना है ।

यह भी पड़े – संबल योजना क्या है Sambal Card ke Fayde Sambal Card Apply 2024 पात्रता दस्तावेज PDF फॉर्म

pm surya ghar muft bijli yojana में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे –

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ( pm surya ghar muft bijli yojana ) में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको भारत सरकार की ऑफिशल वेबसाइट खाली स्थान को ओपन करना पड़ेगा इसके बाद आपके सामने पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना की ऑफिशल वेबसाइट खुल जाएगी ।

pmsuryaghar.gov .in pm surya ghar muft bijli yojana
pmsuryaghar.gov.in

इसके बाद आपको Apply for RootTop Solar पर क्लिक करना है फिर आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा इसमें आपको Consumer Account Details भरनी है ।

Consumer Account Details pm surya ghar muft bijli yojana
Consumer Account Details

Step 1 –

सर्वप्रथम आपको बिजली के बिल के अनुरूप जानकारी भरनी है ।

  • आपका राज्य चुनें
  • आपकी विद्युत वितरण कंपनी का चयन करें
  • अपना बिजली उपभोक्ता नंबर दर्ज करें
  • मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • ईमेल दर्ज करें
  • कृपया पोर्टल के निर्देशानुसार पालन करें

Step 2 –

  • उपभोक्ता संख्या या मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें ।
  • आपके फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें ।

Step 3 –

  • अब आपको DISCOM से feasibility approval की प्रतीक्षा करनी होगी तभी आप सोलर सिस्टम लगवा सकते है ।
  • एक बार जब आपको feasibility approval मिल जाए तो अपने DISCOM में किसी भी पंजीकृत विक्रेता से संयंत्र स्थापित करवा सकते है ।

Step 4 –

  • आपका सोलर सिस्टम इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने के बाद आपको प्लांट का विवरण जमा करना होगा और नेट मीटर के लिए आवेदन करना होगा तभी आपको सब्सिटी मिलेगी ।
  • नेट मीटर सिस्टम लगने के बाद DISCOM द्वारा निरीक्षण किया जायेगा इसके बाद पोर्टल से कमीशनिंग सब्सिटी प्रमाण पत्र तैयार किया जायेगा ।
  • जब आपको कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाएगी उसके बाद आपको पोर्टल के माध्यम से बैंक खाते का विवरण और एक रद्द चेक जमा करना होगा। इसके बाद आपको 30 दिनों के भीतर आपके बैंक खाते में आपकी सब्सिडी प्राप्त हो जाएगी।

यह भी पड़े – Sambal Card Download – एमपी संबल कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया 2024

निष्कर्ष

भारत सरकार देश में सोलर सिस्टम लगाने के लिए देश की जनता को प्रोत्साहन कर रही है ताकि आने वाले समय में बिजली की समस्या का समाधान सोलर सिस्टम का उपयोग करना रहेगा इसलिए भारत सरकार देश में सोलर सिस्टम लगाने के लिए सब्सिडी की सुविधा प्रदान कर रही है । इस लेख के माध्यम से अपने PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के बारे में जाना कि पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना क्या है और इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें अगर आपका कुछ सवाल है तो विशेष टिप्पणी करके हमसे पूछें हम आपका जवाब जरूर से जरूर देंगे इस योजना को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ।

Hello, my name is Narendra Kahar. I am a resident of Madhya Pradesh. I am the owner of this website. I like to give information.

1 thought on “pm surya ghar muft bijli yojana : पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना संपूर्ण जानकारी 2024”

Leave a Comment