प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में हम इस आर्टिकल में विस्तार जानकारी देने वाले हैं । Pm vishwakarma योजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर 2023 को शुरुआत की गई । Pm vishwakarma योजना का मुख्य उद्देश्य व्यापार शुरू करना है या जो व्यक्ति अपना खुद का व्यापार शुरू करना चाहता है तो Pm vishwakarma Yojana व्यापार शुरू करने में मदद करेगी । इस योजना में 18 प्रकार के छोटे व्यापार को जोड़ा गया है और छोटे कारीगरों को सहायता प्रदान करने के लिए इस योजना को प्रारंभ किया । गया प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देने वाले हैं ।
Pm Vishwakarma योजना क्या है ?
Pm vishwakarma Yojana देश के छोटे कारीगरों के लिए एक पहन है जो उनके जीवन को बेहतर बना सके देश के जो छोटे कारीगिर है या छोटे व्यवसाय हैं जिनको कोई भी बैंक लोन नहीं देती है ना ही सपोर्ट करती है इस योजना से छोटे व्यापार करने वाले लोगों को सहायता मिलेगी और व्यक्ति स्वयं का रोजगार शुरू कर सकेगा या स्वयं के रोजगार को बढ़ा सकेगा Pm vishwakarma Yojana के अंतर्गत 18 काम को जोड़ा गया है यह लोग वह लोग हैं जिनका काम देखकर कोई भी बैंक उनके इन्हें लोन नहीं देती है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस प्रकार के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए इस Pm vishwakarma Yojana को प्रारंभ किया है
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में किसको लाभ मिलेगा
Pm vishwakarma Yojana के अंतर्गत काम करने वाले लाभार्थी
क्रमांक | कार्य |
1 | राजमिस्त्री |
2 | नाव निर्माता |
3 | अस्त्रकार |
4 | ताला बनाने वाले |
5 | पत्थर तराशने वाले |
6 | मूर्तिकार |
7 | पत्थर तोड़ने वाले |
8 | हथौड़ा और टूलकिट निर्माता |
9 | लोहार |
10 | सुनार |
11 | गुड़िया और खिलौना निर्माता |
12 | मोची/जूता बनाने वाले कारीगर |
13 | फिशिंग नेट निर्माता |
14 | नाई |
15 | मालाकार |
16 | धोबी |
17 | दर्जी |
18 | टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले |
Pm Vishwakarma योजना के लाभ क्या है ?
Pm vishwakarma Yojana के अंतर्गत 300000 ₹ तक का लोन 5% के ब्याज से मिल सकेगा पहले चरण में व्यक्ति एक लाख रुपए तक का लोन 5% के ब्याज से प्राप्त कर पाएगा दूसरे चरण में व्यक्ति ₹200000 का लोनप्राप्त कर पाएगा जिसका 5%ब्याज लगेगा प्राप्त कर पायेगा
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में लोन के साथ-साथ स्किल ट्रेनिंग भी दी जाएगी और ट्रेनिंग के दौरान ₹500 प्रतिदि नभी मिलेगा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में 5 दिन की बेसिक ट्रेनिंग होगी एवं 15 दिन की एडवांस ट्रेनिंग होगी कुल 20 दिनों की इसमें ट्रेनिंग दी जाएगी
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में ट्रेनिंग के उपरांत आपको स्किल का ट्रेनिंग सर्टिफिकेट मिलेगा साथ ही आपको ₹15000 की अनुदान राशि टूलकिट के खरीदने के लिए प्रदान की जाएगी इन पैसों से आप आपके व्यापार को शुरू करने के लिए या बढ़ाने के लिए अपनी ट्रेड के अनुसार टूल आदि खरीद सकते है
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में कौन पात्र है
Pm vishwakarma Yojana में लाभ लेने के लिए नीचे बताई गई निम्न पात्रताहोनी चाहिए तभी आप Pm vishwakarma Yojana के लिए पात्र होंगे तभी आपका ऑनलाइन आवेदन हो पाएगा क्योंकि Pm vishwakarma Yojana में हर वर्ग का व्यक्ति आवेदन कर सकता है परंतु उसके लिए भी नीचे बताई गई पात्रता जरूरी है
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदनकर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए
- किसी प्रकार का सरकारी लोन नहीं लिया हो
- 18 ट्रेड में किसी एक ट्रेड में काम करने वाला हो
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए दस्तावेज
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए हुए दस्तावेज होना बहुत जरूरी है तभी आप प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में आवेदन कर पाएंगे क्योंकि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना गरीब एवं मजदूर वर्गों के लिए है इसलिए निचे बताए हुए दस्तावेज जरूरी है
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- फैमली के आधार कार्ड
- रासन कार्ड नंबर या समग्र
- मोबाइल नंबर
Pm vishwakarma Yojana में आवेदन कैसे करें
Pm vishwakarma Yojana में आवेदन करने के लिए आपको सी एस सी जन सेवा केंद्र जाकर आवेदन करवाना होगा जो बिल्कुल निशुल्क रहेगा आप आपके एरिया के कॉमन सर्विस सेंटर है या सी एस सी केंद्र जाकर Pm vishwakarma Yojana केलिए आवेदन कर सकते हैं
Link – https://pmvishwakarma.gov.in/
अधिक जानकारी के लिए यह विडियो देखे
उम्मीद करता हूं आपको हमारा लेख पसंद आया होगा और हेल्पफुल रहा होगा आगे भी इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट को सेव कर लीजिए और आपके मन में जो भी सवाल है नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं