मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना मधयप्रदेश सरकारी की बहुत लाभकारी योजना है और इस लेख में हम Sambal Card Download के वारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है परन्तु पहले आपको बता दे की इस योजना के तहत गरीब श्रमिक वर्ग के लोगो को 8 प्रकार की योजनयो के लाभ प्रदान किए जाते है और यह 8 योजनाओं के लाभ सिर्फ संभल कार्ड धारी परिवार को या व्यक्ति को दिए जाते है अगर आपका Sambhal कार्ड बन चुका है तो Sambal Card Download कर लेना चाहिए ताकि आने वाले समय में इस कार्ड की फोटोकॉपी लगा कर आप संबल योजना का लाभ प्राप्त कर पाओ इसलिए इस लेख में हम आपको एमपी संबल कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया बता रहे है ।
Sambal Card Download कैसे करे
मुख्यमंत्री जन कल्याण Sambal Card बनवाना जरूरी है और संबल कार्ड का Online आवेदन कैसे करे इसकी जानकारी हमने अपने पिछले लेख में विस्तार से बता चुके है साथ ही संबल कार्ड के 8 लाभों के बारे में भी विस्तार से बता चुके है एवम संबल के अंतर्गत आने वाली 8 योजना का लाभ कैसे प्राप्त करना है उसकी जानकारी भी पिछले लेख में विस्तार से बताया है की संबल योजना क्या है Sambal Card ke Fayde Sambal Card Apply 2024 पात्रता दस्तावेज PDF फॉर्म अगर आपने अभी तक पिछला लेख नही पड़ा तो जरूर से जरूर पड़ ले ताकि आपको Sambal Card से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त हो जाए ।
अब हम जान लेते है है की मुख्यमंत्री जन कल्याण Sambal Card Download कैसे करते है ताकि आप Sambal से जुड़ी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर पाओ संबल कार्ड Download करने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज की जरूर पड़ने वाली है जो नीचे बताए गए है ।
- आधार कार्ड
- समग्र आई डी
- मोबाइल फोन
अगर आपके पास निम्न दस्तावेज पूर्ण रूप से पास में मौजूद है तो आप आपका मुख्यमंत्री जन कल्याण Sambal Card आसानी से Download कर पाओगे बिलकुल मुफ्त बिना किसी चार्ज के परंतु अगर आप किसी नेट कैफे या ऑनलाइन सर्विस सेंटर या CSC केन्द्र या MP Online केंद्र से आपका जन कल्याण संबल कार्ड निकलवाते हो तो आपको प्रिंट और लेमिनेशन आदि का शुल्क देना पड़ेगा परंतु अगर आप संबल कार्ड की PDF file घर बैठे खुद ही निकालना चाहते हो या Download करना चाहते हो तो बिना शुल्क के आप Download कर सकते है। इसके लिए मैं आपको प्रतिक्रिया बता देता हु को कैसे आप घर बैठे संभल कार्ड निकाल सकते है ।
Sambal Card Download करने की प्रक्रिया
मुख्यमंत्री जन कल्याण Sambal Card आसानी से Download करने के लिए आपको निम्न Steps को Follow करना होगा जो नीचे हम आपको बता रहे है इसलिए ध्यानपूर्वक पड़े ।
प्रथम चरण : – सर्वप्रथम आपको मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना की Official वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक यह रहा – Sambal.Gov.in
दूसरा चरण :– इसके बाद आपको ऊपर की तरफ Menu बार में खाली स्थान मेनू पर क्लिक करना होगा मेन्यू बार में “एमआईएस” के विकल्प पर क्लिक करें जिसमे आपको सदस्य की samagra आई डी डालना होगा या जिनका आप संबल कार्ड Download करना चाहते है उस व्यक्ति का आपको samagra सदस्य आई डी डालना होगा ।
तीसरा चरण :- आपके सामने संबलधारी व्यक्ति की व्यक्तिगत जानकारी आ जायेगी जिसमे Sambal Card कार्डधारी व्यक्ति का नाम जन्मतिथि और किस प्रकार का श्रमिक है आदि इसी पेज पर आपको Sambal Card Download करने की बटन दिखाई जाएगी जैसे नीचे दी हुई तस्वीर में दिखाया गया है आपको Sambal Card Download बटन पर क्लिक कर देना है ।
चौथा चरण :- अब आपके सामने आपका मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल कार्ड दिखाया जायेगा जिसमे आपकी पूरी जानकारी होगी इसको आप प्रिंट कर लीजिए या Screenshot ले लीजिए जैसे की नीची दिखाई हुई तस्वीर में दिखाया गया है है ।
निष्कर्ष
इस तरह से आप आपका मुख्यमंत्री जन कल्याण Sambal Card आसानी से Download कर सकते है और संबल कार्ड के अन्तर्गत आने वाली विभिन्न योजनायों का लाभ प्रदान कर सकते है साथ ही अगर आपको जमाया यह लेख पसंद आया तो Right की तरफ Bell 🔔 Notification बटन को दवा लीजिए ताकि आने वाले समय में आपको भारत सरकार की योजनयों की जानकारी सूचना आदि मिल सके । और अगर आपका किसी प्रकार का सवाल है तो नीचे दिया हुआ Comments box में आपकी समस्या या सवाल लिखे हम आपकी पूरी मदद करेंगे ।